In memory of Damini

 
भाई
तू क्यों नहीं आया?
(A poem in memory of Damini)
Sanjeev Newar
कानों में यकायक उठी बेबस सी सिसकियां

मैंने पलट के देखा तो इक लड़की थी वहाँ

जब गौर से देखा तो आसमान फट गया

जो चल बसी वो मेरी बहन थी खड़ी वहाँ

देखा तो मुझे दर्द का सैलाब फट पड़ा

आँखों में उसके जुल्म का तूफान फट पड़ा

पूछा जब उसने भाई तू क्यों नहीं आया

गैरों ने देख क्या किया तू क्यों नहीं आया

वो चोट जिस्म पर लिए चुपचाप खड़ी थी

वहशत के निशाँ तन पे थे पर मौन खड़ी थी

छह मर्दों की नामर्दी से अकेली लड़ी थी

आखिर में उसे लेने को फिर मौत खड़ी थी

तन खून से लथपथ था आँचल गिरा लिया

सर उसने मेरी बाँह में अपना छिपा लिया

मंजर ये देख पत्थर दिल भी पिघल गए

सूरज ने भी ये देख खुद को छिपा लिया

वो बोली क्या राखी है बस धागे का एक नाम

क्या बहन की हिफाजत भाई का नहीं काम?

दुशासनों ने फिर से घसीटी है द्रौपदी

क्यों कृष्ण ने बचाया नहीं बहन का सम्मान?

राखी है नाम भाई का बहनों को बचाना

राखी है नाम मर्द का औरत को बचाना

राखी है नाम अजनबी को बहन बनाना

फिर बहन की रक्षा में जी जान लगाना

पर यहाँ तो दस्तूर हैं हैवानों के जारी

खुद अपने ही होते हैं कई बार शिकारी

हर एक की जुबां पे हैं माँ बहन की गाली

हर एक जबां गंदी है हर आँख है काली

हे भाई तू सब बहनों की रक्षा सदा करना

दुशासनों की दुनिया में श्रीकृष्ण तुम बनना

हर द्रौपदी के सर पे अपना हाथ बढ़ाना

मानवता क्या होती है ये दुनिया को दिखाना

इतना था कहना उसका कि वो मंद हो गई

इस भाई के हाथों में वो विलीन हो गयी

दुनिया के सफर को यहीं पे खत्म कर चली

भगवान की गोदी में कहीं दूर हो चली…

Copyrights © 2007 Shehjar online and KashmirGroup.com. Any content, including but not limited to text, software, music, sound, photographs, video, graphics or other material contained may not be modified, copied, reproduced, republished, uploaded, posted, or distributed in any form or context without written permission. Terms & Conditions.
The views expressed are solely the author's and not necessarily the views of Shehjar or its owners. Content and posts from such authors are provided "AS IS", with no warranties, and confer no rights. The material and information provided iare for general information only and should not, in any respect, be relied on as professional advice. Neither Shehjar.kashmirgroup.com nor kashmirgroup.com represent or endorse the accuracy or reliability of any advice, opinion, statement, or other information displayed, uploaded, or distributed through the Service by any user, information provider or any other person or entity. You acknowledge that any reliance upon any such opinion, advice, statement, memorandum, or information shall be at your sole risk.
Comments
shame on every citizen....touching...
Added By renu r
Simply Beautiful and a touching poem.
Added By Ashwani Kaul
very nice description of the event in words and a hopeful message..
Added By Rashmi R
Experience has shown that with the passage of time we will soon forget this episode as well and get busy with our daily routine. But the question is for how long we can continue with such occurrences.
Added By C L Razdan
ADVERTIZE HERE